टीम इंडिया ही घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया को हराने में सक्षम : वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस समय उसे घरेलू धरती पर हराना केवल भारतीय टीम के बस में हैं। अन्य टीमों के लिए ऐसा करना संभव नजर नहीं आता। वॉन ने आज पाकिस्तान की हार के बाद ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया की यह टीम इन परिस्थितियों में कइयों को हराने जा रही है केवल टीम इंडिया के पास ही वह अस्त्र हैं, जो इन परिस्थितियों में उसे मात दे सकती है।' ऐडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की है। इस मैच में कंगारू टीम ने मेहमान पाक टीम को पारी और 48 रन से हराया। इस टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 और मार्नस लाबुशेन ने 162 रन का शानदार योगदान दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी दोनों पारियों में भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर की बराबरी नहीं कर पाई। वहीं माइकल स्टार्क, नाथन लियोन, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने पाक बल्लेबाज बेबस नजर आये। बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर पहले जैसी शक्तिशाली टीम बन गयी है।
वर्ल्ड स्पोर्ट्स
टीम इंडिया ही घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया को हराने में सक्षम : वॉन