जेल में बंद आरोपी ने की डायलिसिस की मांग
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इस बीच जेल में बंद चार आरोपियों में से एक ने किडनी की बीमारी का इलाज मुहैया कराने की मांग की है। आरोपी चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू हैदराबाद की चेरलापल्ली जेल में बंद है। नारायणपेट जिले के रहने वाले चिंताकुंता ने जेल अधिकारियों को मेडिकल चेकअप के दौरान बताया कि वह हैदराबाद के निम्स में नियमित रूप से डायलिसिस करा रहा था और वह चाहता है कि यह प्रक्रिया जारी रहे। एक जेल अधिकारी ने बताया कि हमने उसके मेडिकल रिकॉर्ड्स मंगाए हैं। सोमवार को चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, चेन्नाकेशावुलू, जोल्लू शिवा और जोल्लू नवीन में से किसी से जेल में मिलने के लिए कोई परिजन नहीं पहुंचा। जेल मैनुअल के मुताबिक अंडरट्रायल (विचाराधीन) कैदियों से परिवार के सदस्य मिल सकते हैं। जेल अधिकारी का कहना है कि आरोपी उम्मीद कर रहे थे कि परिवार के कुछ लोग उनसे मिलने आएंगे लेकिन कोई नहीं आया। चारों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी (सामूहिक दुष्कर्म), 302 (हत्या) और 201 (सबूत नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज हुआ था।
लीगल रीजनल साउथ
जेल में बंद आरोपी ने की डायलिसिस की मांग