वरुण की "कुली नंबर 1" फिल्म "ब्लैक विडो" के वजह से हो सकती है क्लैश
साल 2020 में बॉलिवुड और हॉलिवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि हॉलिवुड फिल्म "ब्लैक विडो" अब भारत में 30 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। वहीं 1 मई 2020 को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म "कुली नंबर 1" रिलीज होगी। इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि एक दिन पहले ही "ब्लैक विडो" के रिलीज होने वरुण धवन की फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल भारत में हॉलिवुड फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है और "ब्लैक विडो" मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं रिलीज होगी। इसलिए फिल्म "कुली नंबर 1" से एक दिन पहले रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि "कुली नंबर 1" का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि डेविड धवन के डायरेक्शन में बन रही "कुली नंबर 1" गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर इसी नाम से बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक है। हालांकि इस फिल्म में परेश रावल भी हैं। बता दें कि इस फिल्म से डेविड धवन ने डायरेक्शन में वापसी की है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
वरुण की "कुली नंबर 1" फिल्म "ब्लैक विडो" के वजह से हो सकती है क्लैश