बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी की ओपनिंग काफी अच्छी रही है। बॉक्स ऑफिस पर शुरु दिन इसने शानदार कमाई करके दिखला दिया है कि उनकी रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को पसंद आ रही है। दरअसल यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। लिव इन रिनेशनशिप के मुद्दे को उठाती हुए इस फिल्म को कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है। हाल की समस्या और उस पर कॉमेडी वाकई दर्शकों को भाई है। बॉक्स आफिस की बात करें तो फिल्म ने महज दो दिन में 18 करोड़ की कमाई कर ली है। वैसे भी बताया तो यह भी जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन के लिहाज से कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दरअसल इससे पहले 2015 में आई उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा 2 ने शुरुआती दिन महज 6.80 करोड़ की कमाई की थी, इसके बाद साल 2018 में फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी ने 6.42 करोड़ से अपना खाता खोला था, लेकिन अब इस कॉमेडी फिल्म ने उन्हें अच्छी ओपनिंग देकर आशाओं के दीप जलाने जैसा काम किया है।
एंटरटेनमेंट
दर्शकों को भाई लुका-छुपी वाली रोमांटिक कॉमेडी