YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

किसी भी चीज का अडिक्शन होता है खतरनाक

किसी भी चीज का अडिक्शन होता है खतरनाक

किसी भी चीज का अडिक्शन होता है खतरनाक 
-सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है ऐसी आदतें 
हम आपको ऐसी कुछ हैबिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको हर हाल में छोड़ देना चाहिए। जैसे हेल्दी स्किन के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर आप दिन में 2 बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके लिए हार्मफुल हो सकता है। हमारी बॉडी को खुद का हाइड्रेशन का तरीका होता है जिसमें ड्राई स्किन को मॉइश्चर मिलता है आपको हमेशा मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। ज्यादातर लोग होंठ फटने पर लिप बाम लगाते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपने होंठ जरा-सा ड्राई लगते हैं और वे तुरंत लिप बाम लगा लेते हैं। यह एक तरह का अडिक्शन है जो आपके लिए प्रॉबलम्स खड़ी कर सकता है। आप मानें या न मानें ये लिप बाम कंपनियों की एक ट्रिक है। लिप प्रॉडक्ट और लिप बाम में ऐसे इन्ग्रीडिएंट्स होते हैं जो आपके होंठ को ड्राई करते हैं और आप बार-बार लिप बाम लगाने को मजबूर हो जाते हैं। ये सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन हम में से बहुत से लोग एक्सर्साइज को लेकर अडिक्ट रहते हैं और ये केवल जिम तक सीमित नहीं रहता। जो लोग एक्सर्साइज अडिक्ट होते हैं उनका दिन तब तक पूरा नहीं होता जबतक कि वे एक्सर्साइज न कर लें। ऐसे लोग इमोशन्स और स्ट्रेस से दूर रहने के लिए एक्सर्साइज करते हैं। अगर आप वर्कआउट या एक्सर्साइज न कर पाने पर चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं तो इसका मतलब है कि आप एक्सर्साइज अडिक्ट हो चुके हैं।
शॉपिंग डिसऑर्डर से बड़ा कोई डिसऑर्डर नहीं है। गिल्ट के कारण या स्ट्रेस में बहुत से लोग ध्यान भटकाने के लिए शॉपिंग का सहारा लेते हैं जिससे वे मोटीवेटेड महसूस करते हैं। इससे पहले की ये एक अडिक्शन बने इस आदत को कंट्रोल कर लें। कुछ लोग खासकर महिलाएं जब भी स्ट्रेसफुल या कुछ भूला हुआ-सा महसूस करती हैं तो अपने बाल खींचती हैं। इसे साइंटिफिक भाषा में ट्रिकेटिलमेनिया कहा जाता है। कुछ लोग तो अपने आईब्रोज भी खींचते है जो कि काफी खतरनाक हो सकता है। 24 घंटे सेल्फी लेने की आदत आपकी दिनचर्या को बिगाड़ सकती है और ये नासिस्टिक डिसऑर्डर का लक्षण भी है। सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहना आपके डोपामाइन के स्तर को बढ़ा सकता है। आप अपनी लाइफ की दूसरों से तुलना करने लगते हैं जो आपके मेंटल हेल्थ के लिए हार्मफुल हो सकता है। क्या आप भी कभी-कभी ऐसा महसूस करते हैं कि आपके आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जो हर छोटी-छोटी बात के लिए सॉरी बोलते हैं। ये एक विनम्र हैबिट नहीं है बल्कि एक अडिक्शन है। बिना बात के हमेशा सॉरी बोलना आपके आत्म सम्मान के लिए ठीक नहीं है और ये आदत धीरे-धीरे आपकी पर्सनैलिटी का हिस्सा बन जाती है। सभी लोगों को म्यूजिक सुनना काफी पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ही म्यूजिक को बार बार सुनने की लत आपके लिए समस्या का कारण बन सकती है। म्यूजिक, फूड से रिलीज होने वाले डोपामाइन की तरह है जो कि आपके ब्रेन को खुश रखता है। हाई लेवल डोपामाइन आपके व्यवहार में काफी बदलाव ला सकता है।  किसी भी चीज का अडिक्शन यानी लत खतरनाक साबित हो सकता है। किसी हैबिट को अपनाना जितना आसान है, उसे छोड़ना उतना ही मुश्किल है। केवल ऐल्कॉहॉल या ड्रग्स ही ऐसा अडिक्शन नहीं है जिससे हमें बचना है, कुछ गलत आदतें भी खतरनाक हो सकती है। 


 

Related Posts