YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हंदवाड़ा में 72 घंटे से मुठभेड़ जारी, दो आतंकी मारे, चार जवान शहीद

हंदवाड़ा में 72 घंटे से मुठभेड़ जारी, दो आतंकी मारे, चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है। रविवार सुबह फायरिंग रूक गई है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल, आतंकियों की लाशें नहीं मिली हैं। इस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल एक सीआरपीएफ जवान की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। दोनों ओर से शनिवार सुबह तक फायरिंग चली। इसके बाद अचानक फायरिंग रूक गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने वाले घर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की 22 आरआर, 92 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर समेत दो सुरक्षाकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मौके पर पैरा कमांडो को भेजा गया। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे हैं। सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई से आतंकियों को पनाह देने वाले दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।  

Related Posts