निर्भया कांड: तिहाड़ में फांसी के लिए बाहर से लाएंगे जल्लाद
निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की तारीख कभी भी आ सकती है। अब इनके पास कानूनी विकल्प बहुत कम रह गए हैं। दूसरी तरफ तिहाड़ प्रशासन के पास पिछले कई वर्षों से फांसी देने वाला जल्लाद नहीं है। तिहाड़ के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि तिहाड़ में फांसी देनी होगी तो हम बाहरी प्रदेशों के जेल प्रशासन से संपर्क कर जल्लाद को बुलाएंगे। महीने भर के भीतर निर्भया मामले में फांसी की तारीख आ सकती है, इसलिए जेल प्रशासन जल्लाद की व्यवस्था पर विचार कर रहा है। राष्ट्रपति अगर निर्भया के दोषियों की दया याचिका खारिज कर देते हैं तो कोर्ट की ओर से ब्लैक वॉरंट जारी किया जाएगा, जिसके बाद फांसी की तारीख तय हो जाएगी। जल्लाद नहीं होने की समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने अनौपचारिक तौर पर दूसरे जेलों से जल्लाद को लेकर चर्चा भी कर ली है। उत्तर प्रदेश के कुछ गांव में भी पूछताछ की जा रही है, जहां से पूर्व में कुछ जल्लाद निकले हैं, उनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है।
रीजनल
निर्भया कांड: तिहाड़ में फांसी के लिए बाहर से लाएंगे जल्लाद