भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में प्रदर्शन का विश्व कप के लिए प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके आधार पर टीम चयन नहीं होगा। विराट ने कहा कि विश्व कप टीम के लिए 12 से 13 स्थान लगभग तय हो चुके हैं और अंतिम दो स्थान आस्ट्रेलिया के साथ जारी एकदिवसीय श्रृंखला में किये प्रदर्शन के आधार पर किये जाएंगे। कोहली ने कहा कि विश्व कप के उम्मीदवार के लिए एक अच्छा आईपीएल ज्यादा अंतर पैदा नहीं करेगा। उन्होंने कहा- हमें एक मजबूत टीम की जरूरत है। आईपीएल में जाने से पहले हमें स्पष्ट होना होगा कि हम विश्व कप के लिए कैसी टीम चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल किसी खिलाड़ी के लिए कैसा रहता है और इससे कुछ भी बदलाव होगा। विराट ने कहा- हमें टीम संयोजन के बारे में सोचना होगा। मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाज कम खिलाना अच्छा विचार होगा क्योंकि 40वें ओवर तक एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक के साथ कुछ खिलाडिय़ों के कुछ ओवर यहां और कुछ ओवर वहां करने से चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी। कोहली ने कहा- हमें बल्लेबाजी संयोजन पर काम करना होगा ताकि हम जिन खिलाडिय़ों को मैच का समय देना चाहते हैं, उन्हें आजमा सकें। लेकिन मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजी संयोजन में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के पास एकदिवसीय सीरीज में अपने को साबित करने के अवसर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा लोकेश राहुल भी अवसर दिये जा रहे हैं और इनके प्रदर्शन पर हमारी नजरें रहेंगी।