YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व कप में हो स्टंप माइक का अधिक इस्तेमाल : स्टीव

विश्व कप में हो स्टंप माइक का अधिक इस्तेमाल : स्टीव

विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्थी के अनुसार इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में स्टंप माइक का हर समय उपयोग होना चाहिये। इसके कारण खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर बनी रहती है। स्टंप माइक के कारण हीहाल में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल मैदान पर अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए पकड़ में आये थे। उनकी टिप्पणियां स्टंप माइक के जरिए प्रसारित हो गई थी। इसी के बाद इन दोनों पर चार चार मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। एल्सवर्थी ने कहा, ‘इन चीजों पर चर्चा होनी चाहिए और इन पर ध्यान दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘लोग अपने नायकों के अधिक करीब पहुंचना चाहते हैं। वे जानना चाहते थे कि तनाव के क्षणों में मैदान पर क्या चल रहा होता है। पर इससे कुछ संवेदनशीलता भी जुड़ी है। यह अच्छा संतुलन है इसलिए मेरा माना है कि इसका अधिक उपयोग होना चाहिये जिससे खिलाड़ियों में भी अनुशासन बना रहेगा।’

Related Posts