मैं जिंदगी और इससे जुड़ी खुशियों के लिए आभारी हूं : प्रियंका
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में हर चीज और इससे जुड़ी खुशियों के लिए आभारी हैं। थैंक्सगिविंग पर शुभकामनाएं देते हुए प्रियंका ने अपने इस विचार को साझा किया। इस साल थैंक्सगिविंग पर प्रियंका अपने पति व परिवार के साथ अमेरिका में हैं। प्रियंका ने अपने पति और पॉप स्टार निक जोनस के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "थैंक्सगिविंग का जश्न मना रहे हर किसी को इसकी शुभकामनाएं। मैं इस जिंदगी और इससे जुड़ी खुशियों और दुआओं के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। आपको हमेशा की तरह खूब सारा प्यार और ढेर सारी खुशियां।" पिछले साल निक थैंक्सगिविंग पर प्रियंका के परिवार संग एक फैमिली डिनर में शामिल होने के चलते भारत आए थे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
मैं जिंदगी और इससे जुड़ी खुशियों के लिए आभारी हूं : प्रियंका