एक सेमीनार में स्टेज पर रो पड़ीं आलिया भट्ट, विडियो वायरल
बॉलिवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर बैठी रो रही हैं। बता दें कि यह वीडियो किसी फिल्म की शूटिंग का नहीं है। दरअसल, आलिया भट्ट एक सेमीनार में पहुंची थीं, जहां वह इमोशनल हो गईं। इस दौरान आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट की किताब "आई हैव नेवर बीन अनहैप्पीअर" के बारे में बोल रही थीं। दरअसल, यह किताब शाहीन ने अपने डिप्रेशन को लेकर लिखी है। जिसमें आलिया की बहन शाहीन भी उन्हें चुप कराते हुए भावुक दिखाई दीं। बता दें कि शाहीन 13 साल की उम्र से डिप्रेशन की शिकार रही हैं और आलिया अक्सर अपनी बहन के लिए प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर भी करती रही हैं। हाल ही में आलिया ने उनके बर्थडे पर एक तस्वीर की साथ प्यारा-सा खत लिखा था। जिसमें आलिया ने लिखा है, "मैं बार-बार फोटो के कैप्शन लिखने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन बार-बार मिटा रही हूं, क्योंकि मैं उसकी तरह बढ़िया लेखक नहीं हूं।" उन्होंने आगे कहा कि "जो रिश्ता हमारे बीच है उसकी कोई भाषा नहीं है, वह सिर्फ हमारी आंखों में हैं। तुम दुनिया की सबसे प्यारी बहन हो और मैं खुश हूं कि हमारी बिल्लियों, आलू फ्राई और ढेर सारे लंदन के साथ हमारा अपना एक स्वर्ग है। मैं आशा करती हूं कि तब तक साथ में धूम मचाते रहेंगे जब तक हमारे हाथ और पैर सलामत हैं।" इसे पढ़कर शाहीन काफी भावुक हो गईं, शाहीन ने आलिया का शुक्रिया करते हुए कमेंट में लिखा, "सुबह सुबह रुलाने के लिए थैंक्स।" बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में हैं। दोनों की शादी की चर्चा जोरों पर है। फिलहाल रणबीर और आलिया फिल्म "ब्रह्मास्त्र" की शूटिंग की कर रहे हैं।