भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि डीआरएस (तकनीक के इस्तेमाल) से हमें कोई आपत्ति नहीं है। मिताली ने कहा, ‘हमें डीआरएस के इस्तेमाल से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंटों में डीआरएस का इस्तेमाल हो तो हमें अच्छा लगेगा। हमें डीआरएस प्रणाली को समझने के लिए और अनुभव प्राप्त करने की जरुरत है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से उत्साहित मिताली ने कहा कि टीम को इससे ही आत्मसंतोष नहीं करना चाहिए और लगातार जीतने का प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मजबूत टीम के खिलाफ जीत से हमारी टीम का आत्मविश्वास बहुत ही बढ़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल तीसरे वनडे में ही हमें एहसास हुआ कि यह एकतरफा मैच है। लेकिन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच काफी संघर्ष पूर्ण थे।’ मिताली ने कहा कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।