
उत्तराखंड के नैनीताल राजभवन में खेली जाने वाली गवर्नर कप गोल्फ प्रतियोगिता 24 से 26 मई तक खेली जाएगी। इसका शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्या करेंगी। इसके साथ ही मई महीने में ही इंटर स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इससे पहले एक महीने का प्रशिक्षण स्कूल के बच्चों को दिया जाएगा। नैनीताल गोल्फ कोर्स में ही जूनियर नेशनल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। आगामी 27 से 29 मई के बीच होने वाली तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन गोल्फ यूनियन करेगा। नैनीताल गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलना काफी कठिन माना जाता है। 18 होल्स में खेले जाने वाले स्ट्रोक में खिलाडियों को अपना दमखम दिखाना पड़ता है। नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स के कैप्टन हरीश शाह ने कहा कि जितने बच्चों को वे बेसिक शिक्षा दे रहे हैं, उनमें से अगर 1-2 फीसदी बच्चे भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चले जाते हैं तो हमारा सपना साकार हो जाएगा।