YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर खड़से ने साधा परोक्ष तौर पर निशाना - बीजेपी के लोगों ने ही पंकजा मुंडे को हराया

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर खड़से ने साधा परोक्ष तौर पर निशाना   - बीजेपी के लोगों ने ही पंकजा मुंडे को हराया

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर खड़से ने साधा परोक्ष तौर पर निशाना  
- बीजेपी के लोगों ने ही पंकजा मुंडे को हराया
 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर परोक्ष तौर पर निशाना साधा और अपनी पुत्री रोहिणी और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे की हार के लिए पार्टी के कुछ नेताओं पर आरोप लगाया. विधानसभा चुनाव में पार्टी की 105 सीटें आने के लिए खड़से ने जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जो कि 2014 की 122 सीटों से कम है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर परोक्ष रूप से एक और निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी होती यदि पार्टी ने अपनी पूर्व सहयोगी शिवसेना की नयी सरकार में मुख्यमंत्री पद बांटने की मांग मान ली होती.
संवाददाताओं ने जब यह पूछा कि क्या वह फडणवीस पर निशाना साध रहे हैं तो खड़से ने कहा, ‘मैं उस व्यक्ति के बारे में बात कर रहा हूं जिसने पूरे चुनावी प्रचार और रणनीति का नेतृत्व किया. मुझे इस समय किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग पर्याप्त स्मार्ट हैं.' मालूम हो कि दो महीने पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने खड़से को टिकट देने से इनकार कर दिया था. हालांकि पार्टी ने उनकी बेटी को जलगांव जिले में उनके गृह क्षेत्र मुक्ताईनगर से टिकट दिया था. लेकिन रोहिणी खड़से शिवसेना के बागी चंद्रकांत पाटिल से चुनाव हार गईं. वहीं पंकजा मुंडे बीड जिले में परली सीट पर अपने चचेरे भाई एवं राकांपा उम्मीदवार धनंजय मुंडे से हार गईं. खड़से ने कहा, ‘मेरा और पंकजा का यह विचार है कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उन्हें और रोहिणी को हराने का प्रयास किया. मैंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को ऐसे लोगों के नाम पार्टी को दे दिए हैं और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी..' गौरतलब हो कि खड़से को 2016 में भूमि हथियाने के आरोपों को लेकर तत्कालीन भाजपा सरकार से राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया था. भाजपा के दिवंगत दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा ने चुनाव में अपनी हार के बाद सोमवार को अपने ट्विटर परिचय से ‘भाजपा' शब्द हटा दिया था. इसके बाद उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी थीं. लेकिन उन्होंने बाद में स्पष्ट कर दिया कि दलबदल उनके खून में नहीं है और वह भाजपा नहीं छोड़ेंगी.
 

Related Posts