स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने यूनान के स्टीफेनोस सिटसिपास को 6-4, 6-4 से हराकर दुबई टेनिस चैंपियनशिप के साथ ही अपने करियर का 100वां एकल खिताब रहा है। फेडरर यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पहले जिम्मी कोनर्स ने 100 वां एकल खिताब जीता था। कोनर्स ने करियर में 109 खिताब जीते थे। सबसे अधिक खिताब जीतने वाली (महिला और पुरुष) लिस्ट में रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर हैं।
फेडरर ने 2001 में करियर की शुरुआत की। उन्होंने 2005 तक 33 खिताब जीते। 2006 से 2010 के बीच भी 33 खिताब पर कब्जा जमाए, जबकि 2011 से 2015 तक 22 और 2016 से 2019 के बीच 12 खिताब अपने नाम किए हैं। इस खिलाड़ी ने सबसे अधिक 69 खिताब हार्ड कोर्ट पर जीते हैं। इस स्विस स्टार खिलाड़ी ने ग्रास कोर्ट पर 18, क्ले कोर्ट पर 11 और कारपेट सरफेस पर दो खिताब उनके नाम हैं।
वहीं दूसरी ओर कोनर्स ने 8 मेजर और 101 एटीपी टाइटल्स जीते, जबकि फेडरर ने 20 मेजर और 80 एटीपी टाइटल्स हासिल किये हैं।
इंडोर खिताबों की बात करें तो फेडरर के 100 में से 25 इंडोर टाइटल्स शामिल हैं, जबकि कोनर्स ने 109 में से 55 इंडोर खिताब जीते थे।
फाइनल्स: रोजर फेडरर ने 100 खिताब तक पहुंचने के लिए कुल 152 फाइनल खेले, जबकि कोनर्स ने 140 फाइनल खेलते हुए ही यह आंकड़ा हासिल किया।
कोनर्स ने 251 टूर्नमेंट खेले थे, जबकि फेडरर ने 348 टूर्नमेंट खेलते हुए खिताबों का शतक पूरा किया।
ऐसे में पुरुष पुरुष टेनिस में सबसे अधिक खिताब जीतने का विश्व रेकॉर्ड जिमी कोनर्स के नाम है हालांकि, ओवरऑल रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो दिग्गज महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा 167 खिताब के साथ पहले नंबर पर हैं।
स्पोर्ट्स
फेडरर 100 वां एकल खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने