
11 दिसंबर को 10 सेटेलाइट लांच करेगा इसरो
इसरो 11 दिसंबर की दोपहर 3:25 पर 9 कमर्शियल सेटेलाइट और 2 बीआर 1 सेटेलाइट लांच करेगा। पीएसएलवी के 50 में मिशन के तौर पर सी 48 से यह लांचिंग होगी। इसी दिन इजराइल इटली 1-1 और जापान तथा अमेरिका 6 सेटेलाइट लांच करेगा।