YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

निर्भया केस- फांसी देने जल्लाद नहीं तो मैं बनने को तैयार : योगिता भयाना

 निर्भया केस- फांसी देने जल्लाद नहीं तो मैं बनने को तैयार : योगिता भयाना

 निर्भया केस- फांसी देने जल्लाद नहीं तो मैं बनने को तैयार : योगिता भयाना 
 राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दुष्कर्म और सामूहिक बलत्कार पीड़िताओं की मदद करने वाली योगिता भयाना का कहना है कि अगर तिहाड़ जेल को फांसी देने के लिए कोई जल्लाद नहीं मिल रहा है तो मैं जल्लाद बनने को तैयार हूं। लेकिन सिर्फ एक जल्लाद की वजह से निर्भया केस के दोषियों की फांसी में देरी नहीं होनी चाहिए। योगिता ने ये मांग ऐसे वक्त में की है जब हैदराबाद का डॉक्टर गैंगरेप केस सामने आया, और उसके बाद से निर्भया केस के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग होने लगी है। योगिता भयाना दिल्ली-एनसीआर में रेप पीड़िताओं की सहायता के लिए पीपुल्स अगेंस्ट रेप इन इंडिया (परी) अभियान चलाती हैं। बहुत सारी रेप पीड़िता और उनके परिजन योगिता से जुड़कर कोर्ट में अपने केस को लड़ रहे हैं। योगिता भयाना ने बताया कि यह एक बड़ा अजीब से मामला है कि गैंगरेप के दोषी सामने हैं और आपको फांसी देने के लिए जल्लाद नहीं मिल रहा है।
मैंने इस संबंध में तिहाड़ जेल प्रशासन और दिल्ली पुलिस को एक चिठ्ठी लिखी है। और मांग की है कि अगर आपको जल्लाद नहीं मिल रहा है तो मैं इस काम के लिए तैयार हूं और मुझे आप ट्रेनिंग दे सकते हैं। योगिता ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखा है। साथ ही इस मांग के संबंध में एक ट्वीट भी किया है। योगिता भयाना ने जल्लाद बनने की ये मांग ऐसे वक्त में की है जब निर्भया केस के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग और दोषियों की कानूनी कार्रवाई को देखते हुए हाल ही में तिहाड़ जेल प्रशासन का एक बयान सामने आया था। प्रशासन का कहना है कि वह एक जल्लाद की तलाश कर रहे हैं। उनके पास जेल में कोई जल्लाद नहीं है। इसके लिए वो यूपी के जेल अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं। साथ ही यूपी के गांवों में भी संपर्क कर रहे हैं जहां पीढ़ी दर पीढ़ी जल्लाद का काम करने वाले रहते हैं। 

Related Posts