मंडी हाउस चौराहे पर दिव्यांगों का धरना जारी
मंडी हाउस चौराहे पर बैठे दिव्यांगों का धरना लगातार 10वें दिन भी जारी है। दिव्यांगों का कहना है कि वे रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में कथित धांधली की जांच होने तक नहीं उठेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनसे मिलने आए रेलवे अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अधिकारी यह नहीं बता सके कि जिन जोन में परीक्षा से पहले जीरो सीटें थीं, वहां परीक्षा के बाद कैसे सीटें बढ़ गईं, जबकि लोगों ने उन जोन में आवेदन ही नहीं किए थे फिर किसे उन जोन में भर्ती किया गया। एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी और उनके साथियों ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलाने के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने मंडी हाउस पहुंचे। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन और उनके साथियों ने प्रदर्शनकारियों को कंबल दिए। वहीं, बुधवार को उनकी टीम खाना लेकर पहुंची।
रीजनल
मंडी हाउस चौराहे पर दिव्यांगों का धरना जारी