जल बोर्ड का दावा, दिल्ली का पानी जांच में पास
दिल्ली से पिछले 10 दिनों में 4204 पानी के नमूने लिए गए, जिनमें से 98.1 फीसदी नमूने जांच में पास हो गए हैं। इन इलाकों में पानी पीने योग्य है, इनकी रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई हैं। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने यह जानकारी दी। पिछले दिनों भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने दिल्ली में 11 जगहों से लिए पानी के नमूनों की रिपोर्ट जारी की थी। इस नमूनों को 19 मानकों पर फेल बताया गया था। इसके बाद दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली के हर वार्ड से पांच-पांच पानी के नमूने लिए और अपने लैब में 29 मानकों पर इनकी जांच कराई। मोहनिया ने कहा कि हमने अपनी जांच में पारदर्शिता बरती है। जांच में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय सभी मानक कार्रवाई प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया गया। हमने प्रत्येक 10 हजार की आबादी से इस तरह से नमूने लिए हैं। मोहनिया का आरोप था कि बीआईएस ने अपनी जांच में दिल्ली के पानी को पीने योग्य नहीं होने की रिपोर्ट देकर दिल्ली जलबोर्ड और दिल्ली को बदनाम करने की साजिश की है। उसने आरओ कंपनियों की लैब से जांच करवाई। उन्होंने आरओ कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत रिपोर्ट जारी की।
रीजनल
जल बोर्ड का दावा, दिल्ली का पानी जांच में पास