YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

जीएसटी से हुए नुकसान की भरपाई करे केंद्र : सिसोदिया 

जीएसटी से हुए नुकसान की भरपाई करे केंद्र : सिसोदिया 

जीएसटी से हुए नुकसान की भरपाई करे केंद्र : सिसोदिया 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री से जीएसटी लगने के कारण दिल्ली को कर संग्रह में हुए नुकसान की भरपाई स्वरूप 3,642 करोड़ रुपये मुआवजा जारी करने की मांग की। केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में केरल, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और पुडुचेरी के वित्त मंत्री भी शामिल हुए थे। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली को जीएसटी राजस्व संग्रह में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल से नवंबर 2019 तक दिल्ली सरकार का जीएसटी संग्रह 12,687 करोड़ था। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त कुल कमी 6,210 करोड़ रुपये है। अब तक अप्रैल-मई और जून-जुलाई के लिए 2,568 करोड़ का मुआवजा दिल्ली सरकार को मिला है। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र को इसकी भरपाई करनी चाहिए।
 

Related Posts