YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

झारखंड की नई विधानसभा में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

 झारखंड की नई विधानसभा में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

 झारखंड की नई विधानसभा में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक
 झारखंड की नवनिर्मित विधानसभा में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में बनी नई विधानसभा भवन में बुधवार शाम आग लग गई। इमारत के फर्स्ट फ्लोर में लगी आग से अफरा-तफरी फैल गई। इसकी सूचना मिलने पर वहां पहुंची 10 दमकल की गाड़ियों ने लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फर्स्ट फ्लोर पर स्थित विपक्ष की गैलेरी में फर्नीचर जलकर खाक हो गये। फर्स्ट फ्लोर में ही जिस तरफ आग लगी, वहीं विधानसभा अध्यक्ष का भी चेंबर है। आग की सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी और विधानसभा सचिव मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। विधानसभा सचिव ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई। हालांकि विधानसभा का निर्माण करने वाली कंपनी मेसर्स रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के कर्मियों ने आग लगने की घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है। उनकी मानें तो आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े सात बजे आग की लपटें उठती देख विधानसभाकर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने रात दस बजे आग पर काबू पाया। सीलिंग में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। 10 दिसंबर को निर्माण कंपनी की ओर से इस भवन को विधानसभा सचिवालय को हैंडओवर किया जाना था। 465 करोड़ की लागत से बने नए विधानसभा भवन का 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। 39 एकड़ में फैला झारखंड विधानसभा देश की पहली पेपरलेस विधानसभा है। बता दें कि वर्तमान में झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है। चुनाव के बाद निर्वाचित होने वाले विधायकों का इसी नए विधानसभा भवन में स्वागत होना है। 

Related Posts