YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

जमानत के बाद संसद पहुंचे चिदंबरम, कांग्रेसी सांसदों के साथ किया प्याज कीमतों को लेकर प्रदर्शन

 जमानत के बाद संसद पहुंचे चिदंबरम, कांग्रेसी सांसदों के साथ किया प्याज कीमतों को लेकर प्रदर्शन

 जमानत के बाद संसद पहुंचे चिदंबरम, कांग्रेसी सांसदों के साथ किया प्याज कीमतों को लेकर प्रदर्शन
 कांग्रेस ने आज संसद परिसर में प्याज की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की थास बात यह थी कि जमानत मिलने के बाद आज पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी इस प्रदर्शन में शामिल होने संसद पहुंचे। कांग्रेस सांसदों के साथ चिदंबरम ने पोस्टर लेकर बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्याज की कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद में प्रदर्शन किया। उनके हाथों में 'महंगाई पर प्याज की मार, चुप क्यों है मोदी सरकार', 'कैसा है ये मोदी राज, महंगा राशन, महंगा प्याज' जैसे पोस्टर लेकर पहुंचे थे। पी. चिदंबरम भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। चिर-परिचित अंदाज में पूर्व वित्त मंत्री पारंपरिक परिधान में संसद पहुंचे और एक पोस्टर लेकर कांग्रेस सांसदों के साथ खड़े हुए। अन्य सांसद इस दौरान नारे भी लगा रहे थे, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री मुस्कुराते हुए पोस्टर लेकर खड़े रहे।
इससे पहले प्याज कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद भी प्रदर्शन कर चुके हैं। आप सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता ने केंद्र सरकार को प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार ठहराया। आप सांसदों ने आरोप लगाया था कि गोदाम में प्याज सड़ गया, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे कम कीमत पर लोगों तक पहुंचाने का काम नहीं किया। दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में प्याज की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। दिल्ली और एनसीआर में प्याज 80 रुपये से लेकर 100 रुपये तक मिल रहा है। केंद्र सरकार का कहना है कि प्याज की ज्यादातर फसल इस बार कई राज्यों में अतिवृष्टि के कारण खत्म हो गई, इस कारण कीमतें बढ़ी हैं। 


 

Related Posts