वित्तमंत्री निर्मला के प्याज नहीं खाने के बयान की हो रही आलोचना
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के प्याज नहीं खाने वाले बयान पर केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है। अगर वह प्याज नहीं खाती है, तब उसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। संसद में प्याज खाने को लेकर कुछ सदस्यों के सवालों पर निर्मला ने कहाथा, मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। मैं उस परिवार से आती हूं जहां अनियन (प्याज) से मतलब नहीं रखते। वित्तमंत्री बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के सवालों पर जवाब देने के लिए खड़ी हुईं। उसी दौरान कुछ सदस्यों ने सवाल किया कि क्या आप (निर्मला सीतारमण) प्याज खाती हैं।
इस पर निर्मला सीतारमण ने ये जवाब दिया। हालांकि उनके इस बयान के बाद उनकी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया ने भी इस पर खूब खिंचाई की। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम सहित कांग्रेस के कई नेताओं के गुरुवार को संसद भवन में प्रदर्शन पर नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि चिदंबरम हों या बाकी कांग्रेस हो, हमारे लिए तो कांग्रेस ही है। मैं कांग्रेस से आग्रह करना चाहता हूं कि कीमतों के बढ़ने का जो विषय है, यह उनके भी संज्ञान में है उन्हें देश को गुमराह नहीं करना चाहिए। प्याज की कीमतों में वृद्धि के कारणों पर कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि प्याज के दामों में बढ़ोतरी का कारण प्राकृतिक आपदा है। बेमौसम जो बारिश हुई है, उससे बड़ी मात्रा में प्याज की फसल प्रभावित हुई हैं। इससे प्याज का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है,इसकारण प्याज की आवक कम है। उन्होंने कहा कि प्याज की फसल बर्बाद होने के कारण प्याज की आवक कम है जिससे लोगों को तकलीफ हो रही है। यह सरकार के संज्ञान में है और सरकार इस पर गंभीरता से कार्य कर रही है।
रीजनल
वित्तमंत्री निर्मला के प्याज नहीं खाने के बयान की हो रही आलोचना