YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

करण जौहर ने कहा -'रब ने बना दी जोड़ी' -सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है यह विडियो

करण जौहर ने कहा -'रब ने बना दी जोड़ी' -सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है यह विडियो

एक फंक्‍शन के दौरान करण जौहर ने बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर की रिलेशनशिप को लेकर कहा' रब ने बना दी जोड़ी।' करण जौहर का यह विडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा करण जौहर ने और भी तमाम बातें कहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर ने कहा 'वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में पता नहीं कब रणबीर भी हाथ से निकल जाए।' इस बात को सुनकर आलिया स्‍माइल करने लगीं। इससे कयास लगाया जा रहा है कि दोनों जल्‍दी ही शादी कर सकते हैं। इसके अलावा आलिया ने भी हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था 'जब मुझे लगेगा कि अब मुझे बच्‍चे चाहिए तो मैं शादी कर लूंगी।' आलिया ने कहा 'मुझे हमेशा लगता है कि बच्‍चों के लिए मुझे शादी कर लेनी चाहिए।' बता दें कि उनके पिता महेश भट्ट भी रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए सुने गए हैं। वहीं आलिया भी अक्‍सर ही रणबीर की फैमिली के साथ नजर आती हैं। बहरहाल आजकल रणबीर और आलिया स्विटजरलैंड में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं। इनकी तस्‍वीरें भी सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं। हॉट कपल की रिलेशनशिप या फिर दोनों का एक-दूसरे को पसंद करने का स्‍टेटमेंट तो कई बार आ चुका है, लेकिन शादी को लेकर अभी तक खुलकर दोनों ने ही कोई बात नहीं की है। हालांकि करण जौहर ने हाल ही में एक फंक्‍शन के दौरान आलिया और रणबीर कपूर को लेकर इशारों में ही काफी कुछ कह दिया। बता दें कि यह दूसरा मौका है जब दोनों की शादी को लेकर बातें की गई हैं। इससे पहले आलिया भी एक इशारा दे चुकी हैं। हालांकि खुलकर अभी तक किसी ने कुछ भी नहीं किया।

Related Posts