अयोध्या बरसी पर देशभर में कड़ी सुरक्षा
विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी 6 दिसंबर को लेकर पूरे देश में अलर्ट है। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह पहली बरसी है। अयोध्या जिले को 4 जोन, 10 सेक्टर 14 सब-सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी सेक्टरों में मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 5 अधिकारी, सेक्टर में 10 डीएसपी स्तर के अधिकारी व 15 इंस्पेक्टर ड्यूटी पर तैनात है। अंतर्जनपदीय 17 प्रमुख बैरियरों पर एसआई सिपाही होमगार्ड व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। जिले के 16 आंतरिक बैरियरों पर जिले की पुलिस तैनात रहेगी। विशेष ड्यूटी पर 14 कंपनी पीएससी लगाई गई है। गोंडा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, अंबेडकरनगर से डायवर्जन का रूट प्लान लागू किया जा रहा है। अयोध्या शहर के 14 , फैज़ाबाद के 9 डायवर्जन पॉइंट को चिह्नित कर निरीक्षक मुख्य आरक्षी यातायात और होमगार्ड्स लगाए गए हैं।
नेशन रीजनल
अयोध्या बरसी पर देशभर में कड़ी सुरक्षा