निजी जेट को किराए पर देंगे अनिल अंबानी
वित्तीय संकट का सामना कर रहे रिलायंस कम्युनिकेशन्स के चेयरमैन अनिल अंबानी अपना एक लग्जरी विमान किराए पर देने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अनिल अंबानी की रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल्स ने अपने तीन बिजनेस जेट्स में से एक 13 सीटर ग्लोबल-5000 को एक वैश्विक चार्टर कंपनी को किराए पर देने के लिए रिलीज कर दिया है। बताया गया है कि यह वही लग्जरी विमान है जिसका इस्तेमाल अनिल अंबानी करते थे। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार रिलायंस ट्रांसपोर्ट के पास दो और अन्य विमान व एक हेलीकॉप्टर भी है। इसके अलावा सचिन जोशी की विकिंग एविएशन, इंडियाबुल्स की एयरमिड एविएशन, रेलीगेर की लिगारे एविएशन भी वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं और अपने विमानों को बेचने पर विचार कर रही हैं। नागर विमानन महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक साल पहले तक करीब 130 नॉन शेड्यूल्ड ऑपरेटर थे लेकिन सितंबर 2019 तक इनकी संख्या कम होकर 99 पर आ गई है। इस मामले से वाकिफ एक व्यक्ति का कहना है कि अभी इस संख्या में और गिरावट आएगी। इसका कारण यह है कि जो लोग वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं वे भी अपने इस कारोबार को बंद करने पर विचार कर रहे हैं। अनिल अंबानी रिलायंस कम्युनिकेशन्स के चेयरमैन हैं और उनका रिलायंस ग्रुप पिछले कुछ समय से कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है। ग्रुप पर कर्ज का बहुत बड़ा बोझ है, जिसकी वजह से वह परेशानी में है। खबरों के मुताबिक सितंबर तक रिलायंस ग्रुप पर करीब 93 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।
रीजनल
निजी जेट को किराए पर देंगे अनिल अंबानी