सलमान को अपना "पति और वो" बनाना चाहती हैं अनन्या
अनन्या पांडे की दूसरी फिल्म "पति पत्नी और वो" रिलीज हो चुकी है। बता दें कि इसमें ऐक्ट्रेस एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो एक शादीशुदा पुरुष के झूठ पर यकीन कर उसके साथ रिलेशनशिप में आ जाती है। वैसे एक इंटरव्यू में जब अनन्या से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी ऐक्टर को अपना "पति और वो" बनाना हो तो वह किसे चुनेंगी, तो अदाकारा ने अपने फेवरिट ऐक्टर वरुण की जगह दबंग खान का नाम लिया है। बता दें कि अनन्या ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह सलमान खान को अपना "पति" बनाना चाहेंगी क्योंकि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। वहीं ऐक्टर ने फिल्म "जुड़वा" में डबल रोल किया था इसलिए वह उन्हें ही अपना "वो" भी बनाएंगी। बताया जा रहा है कि अनन्या का यह जवाब उन फैन्स को हैरान कर देने वाला है। जो जानते हैं कि यह ऐक्ट्रेस किस तरह से वरुण धवन पर फिदा हैं। हालांकि इस बारे में तो अनन्या खुद कई बार अपनी फीलिंग्स जाहिर कर चुकी हैं। वही वर्क फ्रंट पर अनन्या पांडे "पति पत्नी और वो" के बाद फिल्म "खाली पीली" में नजर आने वाली हैं। जिसमें वह इशान खट्टर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सलमान को अपना "पति और वो" बनाना चाहती हैं अनन्या