अगली फिल्म की शाहरुख की तलाश पूरी
-कॉमिक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म होगी
खबर है कि बालीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म को फाइनल करने की तैयारी में हैं। वैसे, शाहरुख ने अपने बर्थडे पर कहा था कि फिलहाल वह ब्रेक पर हैं और अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि अब वह ऐसी स्क्रिप्ट साइन करेंगे जो सिर्फ उन्हें ही मजेदार न लगे बल्कि ऑडियंस को भी उतना ही एक्साइटिंग लगे। अब ऐसा लग रहा है कि उनकी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट की तलाश पूरी हो चुकी है। शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कहा था कि यह कूल ऐक्शन फिल्म होगी, उनकी अगली बिग बजट फिल्म एक कॉमिक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके करेंगे। बता दें इस निर्देशक जोड़ी ने इससे पहले क्राइम कॉमिडी फिल्म '99', सैफ अली खान स्टारर जॉम्बी कॉमिडी फिल्म 'गो गोवा गॉन', क्राइम कॉमिडी ड्रामा 'शोर इन द सिटी' के निर्देशन के साथ-साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमिडी फिल्म 'स्त्री' का हिस्सा रह चुके हैं। इस फिल्म से जुड़े नजदीकी सूत्र की मानें तो डायरेक्टर जोड़ी ने फिल्म की कहानी हाल ही में शाहरुख का सुनाई है और उन्हें यह प्रॉजेक्ट पसंद भी आ गया है। सूत्र ने बताया, 'शाहरुख ने इस स्टाइलिश ऐक्शन फिल्म को साइन भी कर लिया है और इसकी शूटिंग अगले साल शूरू हो जाएगी। यह ऐसा स्पेस होगा, जिसे उन्होंने अब तक एक्सप्लोर नहीं किया है।' इस फिल्म को शाहरुख खान खुद प्रड्यूस करने वाले हैं और इंडिया और देश के बाहर शानदार लोकेशन पर शूट किया जाएगा। सूत्र ने फिल्म से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म के लिए इंटरनैशनल स्टंट क्रू हायर होंगे, जो इसके ऐक्शन पर काम करेंगे और डायरेक्टर जोड़ी फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच देने में जुटे हैं। इसके साथ ही निर्देशक फिल्म के लिए ए-लिस्ट ऐक्ट्रेस, क्रू और टेक्निकल टीम की भी तलाश में जुटे हैं। मालूम हो कि पिछले साल दिसम्बर में शाहरुख खान आनंद एल. रॉय की फिल्म 'ज़ीरो' में नजर आए थे, जिसमें उनका किरदार एक बौने शख्स का था। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला।