कोतवाली पुलिस ने नया नगला के निकट से एक व्यक्ति को 22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसआई रामदास पचैरी के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु नया नगला की ओर अपने हमराह कांस्टेबिल मनोज के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे टोकने पर वह भागने लगा। एसआई के हमराह ने भाग रहे युवक को दौडकर दबोच लिया और कोतवाली ले आएं जहां उसकी जामा तलाशी में 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा हैं पुलिस को पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रवि पुत्र बदन सिंह निवासी नया नगला बताया है।
लीगल
22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार