गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जामनगर पहुंच गए हैं| जामनगर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया| जामनगर में पीएम मोदी 750 बेड गुरु गोविंदसिंह होस्पिटल और सौनी योजना का उदघाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे| दोपहर को जामनगर से पीएम मोदी अहमदाबाद आएंगे| अहमदाबाद में वैष्णोदेवी सर्कल के निकट पीएम मोदी विश्व उमियाधाम कोम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे| वहां से मोदी पूर्वी अहमदाबाद के वस्त्राल मेट्रो स्टेशन जाएंगे जहां मेट्रो फेज-1 का उदघाटन करेंगे और मेट्रो फेज-2 का शिलान्यास करेंगे| इस मौके पर मोदी मेट्रो ट्रेन में यात्रा भी करेंगे| शाम को 1200 बिछौनेवाली सिविल अस्पताल के नए भवन का उदघाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे| जिसके बाद आयुष्यमान भारत का लाभार्थियों से संवाद करने के बाद मोदी रात्रि विश्राम गांधीनगर में करेंगे| दूसरे दिन यानी 5 मार्च को 10 बजे प्रधानमंत्री अडालज में शैक्षिक भवन का शिलान्यास करेंगे| सुबह 11.30 बजे वस्त्राल से श्रमयोगी मान धन योजना का प्रारंभ और जनसभा को संबोधित करेंगे| जिसके पश्चात पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से मध्य प्रदेश के इंदौर रवाना हो जाएंगे|