सैमसंग ने लॉन्च किया माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 'द वॉल', कीमत 3.5 से 12 करोड़ रुपये के बीच
मशहूर इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतीक्षित लॉर्ज-फॉर्मेट माइक्रो एलईडी 'द वॉल' लॉन्च कर दिया है। 0.8एमएम पिक्सल पिच टेक्नॉलजी के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी डिस्प्ले है। माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 'द वॉल' कई साइज और रेशियो में आया है। 146 इंच (370.8 सेंटीमीटर) वाला माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 4के डेफनिशन में आया है। वहीं, 219 इंच वाला 6के डेफनिशन में और 292 इंच (741.7 सेंटीमीटर) वाला माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 8के डेफनिशन में आया है। सैमसंग के माइक्रो एलईडी डिस्प्ले की कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ रुपये के बीच है, इसमें टैक्स शामिल नहीं है। यह 5 दिसंबर 2019 से भारत में उपलब्ध हो गए हैं। माइक्रो एलईडी डिस्प्ले गुड़गांव में सैमसंग एग्जिक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर के जरिए उपलब्ध होंगे। सैमसंग का माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 'द वॉल' अल्ट्रा-लग्जरी व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। रेग्युलर एलईडी के मुकाबले माइक्रो एलईडी कहीं ज्यादा क्लीयर डिस्प्ले, बेहतर कॉन्ट्रस्ट ऑफर करता है। साथ ही, यह ज्यादा एनर्जी इफीशिएंट है।
सैमसंग का माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 'द वॉल' क्वॉन्टम प्रोसेसर फ्लोक्स से लैस है जो कि एक मशीन लर्निंग बेस्ड पिक्चर क्वॉलिटी इंजन है। यह माइक्रोएलईडी डिस्प्ले एआई अप स्केलिंग, क्वॉन्टम एचडीआर टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करता है और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। यह 120एचजेड वीडियो प्लेबैक को भी सपॉर्ट करता है और इसके सेल्फ-लाइटिंग इमिटिंग डायोड में 1,00,000 घंटे का लाइफटाइम है। माइक्रो एलईडी डिस्प्ले का एम्बिएंट मोड पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स और वीडियो से क्यूरेटेड आर्ट को डिजिटल फ्रेम्स के साथ डिस्प्ले कर सकता है। द वॉल को कभी न टर्न-ऑफ होने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। लेकिन, यह ओनर की इंटीरियर जरूरतों और पर्सनल मूड के हिसाब से डिजिटल कैनवस में बदल जाती है। फिजिकल एचडीएमआई इनपुट के जरिए इसे किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है।
वर्ल्ड साइंस & टेक्नोलॉजी
सैमसंग ने लॉन्च किया माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 'द वॉल', कीमत 3.5 से 12 करोड़ रुपये के बीच