अक्षय ने भारतीय पासपोर्ट के लिए किया अप्लाई
अक्षय कुमार की नागरिकता पर अकसर सवाल उठते रहे हैं। कुछ साल पहले यह बात सामने आई थी कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है। इसके बाद से लोगों ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया और ट्रोल करने लगे। हालांकि अब अक्षय ने कहा है कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अक्षय ने यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय पासपोर्ट जल्द ही मिल जाएगा। बता दें कि इस साल की शुरुआत में अक्षय की नागरिकता को लेकर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया था जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाला। वोट न डालने पर उन्हें ट्रोल किया गया। उस वक्त अक्षय को अपनी सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा और तब उन्होंने बताया कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है भारत का नहीं, इसलिए वह वोट नहीं दे पाए।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अक्षय ने भारतीय पासपोर्ट के लिए किया अप्लाई