नशे में मिले स्पाइस जेट के 4 पायलट रोके गए
शराब के नशे में होने के चलते महिला समेत स्पाइस जेट के चार पायलटों को उड़ान भरने से रोका गया है। 29 दिसंबर से 2 दिसंबर तक चार दिन के भीतर उड़ान पूर्व चिकित्सा परीक्षण में चारों सांस विश्लेषक परीक्षण में सकारात्मक पाए गए। इसके बाद यात्री सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया। दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हाल ही में पायलट व अन्य एविएशन कर्मियों के लिए उड़ान पूर्व चिकित्सा परीक्षण अनिवार्य किया है। चारों पायलटों की पहचान कैप्टन जोएल हैंगशिंग, कप्तान निखिल सूरी, महिला कप्तान ऋचा चौहान और सह पायलट चंदर प्रताप के रूप में हुई है। हैंगशिंग 29 नवंबर को उड़ान संख्या एसजी 6365 को कोलकता लेकर जाने के लिए मुंबई पहुंचे थे। सूरी उड़ान संख्या एसजी 8913 को दिल्ली से अहमदाबाद ले जाने के लिए, चौहान एसजी 376 को मुबई से पटना और प्रताप एसजी 192 दिल्ली से बागडोगरा जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। सभी पायलट बोइंग 737 एयरक्राफ्ट लेकर जाने वाले थे। इसमें 85 से 215 यात्री क्षमता होती है। स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने कहा कि डीजीसीए नियमों के अनुसार उड़ान पूर्व चिकित्सा परीक्षण में चारों पायलटों के सांस विश्लेषक परीक्षण में सकारात्मक पाए जाने पर उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया था।
नेशन लीगल
नशे में मिले स्पाइस जेट के 4 पायलट रोके गए