YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 बूथ एप से मिलेगी वोटर पर्ची की जानकारी 

 बूथ एप से मिलेगी वोटर पर्ची की जानकारी 

 बूथ एप से मिलेगी वोटर पर्ची की जानकारी 
नए साल में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में मतदाता एक मोबाइल एप के माध्यम से मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकेंगे। तो वहीं यह मोबाइल एप मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लगी भीड़ बताने में भी सक्षम होगा। एप मत फीसदी की रियल टाइम जानकारी भी मतदाताओं को उपलब्ध कराएगा। मतदाताओं को देश में पहली बार इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) दिल्ली की तरफ से विधानसभा चुनाव में ‘बूथ एप' का प्रयोग किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने दिल्ली में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। ईसीआई के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सीईओ दिल्ली की तरफ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली डॉ. रणवीर सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी समेत दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में ईसीआई की तरफ से निर्देशित किया गया है कि मतदान के दिन मतदताओं को किसी की तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश सीईओ दिल्ली को दिए।

Related Posts