निगम ने सोलर पैनल लगाकर 91 लाख कमाए
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सरकारी कार्यालयों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर 83 हजार यूनिट बिजली की खपत कम की है। निगम ने अपने 152 भवनों पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाकर बिजली की खपत को बचाने के साथ ही 91.41 लाख का राजस्व भी प्राप्त किया है। दक्षिणी निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि सौर ऊर्जा से उत्पादित अतिरिक्त बिजली बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड) को बेच दी गई थी। शुक्रवार को सिविक सेंटर में बीआरपीएल के सीईओ ने निगम भवनों में बिजली खपत के 58 लाख के बिल की बकाया राशि को घटाकर शेष 33.38 लाख रुपये की राशि का चेक निगम को सौंप दिया। ज्ञानेश भारती ने बताया कि 152 निगम भवनों पर लगे सोलर पैनलों से 6615 किलोवाट सोलर ऊर्जा का उत्पादन किया गया। इससे 2.64 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ।