YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 निगम ने सोलर पैनल लगाकर 91 लाख कमाए

 निगम ने सोलर पैनल लगाकर 91 लाख कमाए

 निगम ने सोलर पैनल लगाकर 91 लाख कमाए

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सरकारी कार्यालयों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर 83 हजार यूनिट बिजली की खपत कम की है। निगम ने अपने 152 भवनों पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाकर बिजली की खपत को बचाने के साथ ही 91.41 लाख का राजस्व भी प्राप्त किया है। दक्षिणी निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि सौर ऊर्जा से उत्पादित अतिरिक्त बिजली बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड) को बेच दी गई थी। शुक्रवार को सिविक सेंटर में बीआरपीएल के सीईओ ने निगम भवनों में बिजली खपत के 58 लाख के बिल की बकाया राशि को घटाकर शेष 33.38 लाख रुपये की राशि का चेक निगम को सौंप दिया। ज्ञानेश भारती ने बताया कि 152 निगम भवनों पर लगे सोलर पैनलों से 6615 किलोवाट सोलर ऊर्जा का उत्पादन किया गया। इससे 2.64 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ।
 

Related Posts