YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

अब गांव में डाकिये बेच सकेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी

अब गांव में डाकिये बेच सकेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी

अब गांव में डाकिये बेच सकेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी
- आईआरडीएआई ने जारी की गाइडलांइस

 जल्द ही डा​किये और ग्रामीण डाक सेवक आपको इंश्योरेंस पॉलिसी भी बेचेंगे। इश्योरेंस रेगुलेटरी भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकिरण (आईआरडीएआई) ने डाक विभाग के पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक को इंश्योरेंस विक्रेता नियुक्त करने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। इनकी नियुक्ति इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) द्वारा की जाएगी। ये डाकिये और ग्रामीण डाक सेवक अधिकतर दूर दराज और ग्रामीण इलाकों में इंश्योरेंस बेचेंगे। इससे वित्तीय समावेश बढ़ेगा और साथ ही देश में इंश्योरेंस की सुविधा भी ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी। आईपीपीबी एक कॉरपोरेट एजेंट है और वह प्वाइंट ऑफ सेल्सपर्सन की तरह काम करने के लिए डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों को प्रायोजित करने के संबंध में इरडा से अनुमति मांग सकता है। इरडा ने कहा कि अगर डाक भुगतान बैंक को अनुमति मिल जाती है तो वह इंश्योरेंस ‎बिक्रेता बनाए गउ अपने व्यक्ति की भूल-चूक के लिए जिम्मेदार होगा। 
अथॉरिटी से अनुमति मिलने के बाद डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति को लेकर जिम्मेदारी आईपीपीबी की होगी। डाक विभाग डाकियों ओर ग्रामीण डाक सेवकों की सूची अथॉरिटी को समय-समय पर देता रहेगा। आईपीपीबी और डाक विभाग के बीच व्यवस्था की जानकारी अथॉरिटी को दी जाएगी। इसके अलावा आईआरडीएआई ने कहा है कि आईपीपीबी डाकियों ओर ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा इंश्योरेंस बेचने के लिए कितनी भी बीमा कंपनियों के साथ जुड़ सकता है।
 

Related Posts