कांग्रेस बोली-सत्ता छिन जाने से शिवराज खो रहे संतुलन
मप्र कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि 'सुन लो कमलनाथ, हम इंदिरा जी से नहीं डरे, इमरजेंसी के समय जेलों में रहे, तुम किस खेत की मूली हो। श्रीमती ओझा ने कहा कि शिवराज के उक्त बयान से साफ हो गया है कि प्रदेश में अपनी सत्ता छिन जाने का उन्हें गहरा आघात लगा है, जिसके परिणामस्वरूप वे धीरे-धीरे अपना मानसिक संतुलन भी खोते जा रहे हैं। ओझा ने कहा कि भाजपा जिस तरह अपने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को हाशिए पर धकेलती जा रही है, उससे शिवराज सिंह को गहरा सदमा लगा है और अपना अस्तित्व बचाने के साथ ही अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ में, वे ऐसे अनर्गल बयान दे रहे हैं जिससे जनता के मन में लगातार उनकी नकारात्मक छवि बनती जा रही है। श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार किसी को डराने की राजनीति नहीं कर रही, कमलनाथ युग में केवल मिलावटखोरों, माफियाओं, चोरों, डकैतों, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को ही डरने की जरूरत है और ऐसे किसी भी व्यक्ति को बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है 'जिसकी दा?ी में तिनकाÓ नहीं है।
रीजनल
कांग्रेस बोली-सत्ता छिन जाने से शिवराज खो रहे संतुलन