संजय दत्त बोले, पढ़ाई ना करने पर बेल्ट से मारते थे पापा
आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म पानीपत रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के सितारे कई दिनों से प्रमोशन्स में जुटे हैं। कपिल शर्मा के शो पर संजय दत्त, कृति सेनन और आशुतोष गोवारिकर ने शिरकत की। इस शो के दौरान सभी सितारों ने कपिल के सवालों का जवाब दिया और खूब मौज-मस्ती की। इस दौरान संजय दत्त ने अपने बचपन के अनुभवों को भी शेयर किया। संजय दत्त ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे वे अपने पेरेंट्स के साइन अपने असाइनमेंट्स में कर दिया करते थे ताकि टीचर्स को पता ना चले और कैसे अपने पेरेंट्स को दिखाने के लिए वे अपने टीचर के फर्जी साइन भी कर दिया करते थे। उन्होंने बताया कि वे पढ़ाई में बहुत खराब थे और उनके पिता उन्हें बेल्ट से मारते थे और उनकी मां सैंडल्स से उनकी पिटाई किया करती थीं।
बॉलीवुड
संजय दत्त बोले, पढ़ाई ना करने पर बेल्ट से मारते थे पापा