महाराष्ट्र में 5 हजार पेड़ कटवाएगी उद्धव सरकार
महाराष्ट्र में महाअघाड़ी की सरकार बनने के बाद उद्धव सरकार ने आरे कार शेड के कामकाज पर रोक लगा दी थी। आरे कार शेड को स्थगन देने के बाद लोगों की नजर औरंगाबाद पर टिकी है, जहां बाला साहेब ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए 5,000 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने वाली है। पर्यावरण प्रेमी बड़ी बारीकी से नजरें गड़ाए बैठे हैं। दूसरी ओर, बीजेपी भी ताक लगाए बैठी है और सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रही है। औरंगाबाद महानगरपालिका में शिवसेना और बीजेपी की सत्ता है। महानगरपालिका का कार्याकाल दो-तीन महीने में खत्म होने वाला है। औरंगाबाद के प्रियदर्शनी उद्यान में बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाने का प्रस्ताव पहले ही मंजूर किया गया। लेकिन दिक्कत यह है कि जहां पर स्मारक बनाया जाएगा वहां पर पेड़ है। पहले उसे काटना पड़ेगा तब जाकर स्मारक बनाया जा सकेगा।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में 5 हजार पेड़ कटवाएगी उद्धव सरकार