सोशल मीडिया पर प्रियंका चौपड़ा को स्टॉक करती हैं भूमि पेडनेकर
ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्मों में उनके काम की काफी चर्चा रहती है। दरअसल उन्हें अलग तरह के किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेसेस की भूमिका में नाम भी गिना जाता है। बता दें कि भूमि की आने वाली फिल्म "पति पत्नी और वो" रिलीज होने जा रही है। वैसे भूमि सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। हाल में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ एक इंटरव्यू में जब भूमि से पूछा गया कि वह किस सिलेब्रिटी को स्टॉक करना पसंद करती हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर स्टॉक करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका शानदार तरीके से जिंदगी जीती हैं। इससे पहले करण जौहर के चैट शो पर भी भूमि ने कहा था कि वह प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को भी काफी पसंद करती हैं और अगर उन्हें किसी और के बॉयफ्रेंड या पति को डेट करने का मौका मिले तो वह प्रियंका चोपड़ा के पति होंगे क्योंकि वह अपने आप में एक सनसनी हैं। इस बीच बता दें कि मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म "पति पत्नी और वो" 6 दिसंबर को थिअटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा भूमि, करण जौहर की पीरियड ड्रामा मल्टी-स्टारर फिल्म "तख्त" में भी नजर आएंगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सोशल मीडिया पर प्रियंका चौपड़ा को स्टॉक करती हैं भूमि पेडनेकर