YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस से अपनी मांग पर नहीं अड़ेंगे: देवगौड़ा

सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस से अपनी मांग पर नहीं अड़ेंगे: देवगौड़ा

 जनता दल एस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में उनकी पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन में घटक कांग्रेस के साथ प्रदेश की 28 में से 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी मांग पर नहीं अड़ेगी। गौड़ा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से कहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत में वह भी इसी मानसिकता के आधार पर शामिल हो। दोनों दलों के बीच सीट विभाजन पर कोई मतभेद नहीं होना चाहिए क्योंकि मुख्य मकसद भाजपा को रोकना है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा ‎कि  हमें 12 सीटें मिलनी चाहिए, लेकिन मैं इस पर अड़ूंगा नहीं कि उन्हें हमें 12 सीटें देनी चाहिए।   हम एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर बात करेंगे। लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे  मेंगलुरु में देवेगौड़ा ने कहा ‎कि हमें अपने रुख में थोड़ा बदलाव कर अंतिम निर्णय पर पहुंचना चाहिए। गठबंधन के समझौते के अनुसार कांग्रेस और जेडीएस लोकसभा चुनाव साथ लड़ सकते हैं।

Related Posts