YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

प्रदूषणमुक्त ग्रीनवोल्ट मैन्टिस इलेक्ट्रिक बाइक 22 दिसंबर को उतरेगी बाजार में -बिना लाइसेंस-पीयूसी कर सकेंगे सवारी

प्रदूषणमुक्त ग्रीनवोल्ट मैन्टिस इलेक्ट्रिक बाइक 22 दिसंबर को उतरेगी बाजार में -बिना लाइसेंस-पीयूसी कर सकेंगे सवारी

प्रदूषणमुक्त ग्रीनवोल्ट मैन्टिस इलेक्ट्रिक बाइक 22 दिसंबर को उतरेगी बाजार में
-बिना लाइसेंस-पीयूसी कर सकेंगे सवारी

 प्रदूषणमुक्त इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ग्रीनवोल्ट मोबिलिटी अपनी 'नो चालान' इलेक्ट्रिक बाइक मैन्टिस को अहमदाबाद में लॉन्च करने के बाद अब इसे देश के दूसरे प्रमुख शहरों में उतारने की तैयारी में है। कंपनी ग्रीनवोल्ट मैन्टिस को 22 दिसंबर को मुंबई और 5 जनवरी 2020 को बेंगलुरु में लॉन्च करेगी। इसके अलावा जनवरी में ही इस इलेक्ट्रिक बाइक को पुणे, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में भी बाजार में उतारा जाएगा। ग्रीनवोल्ट मोबिलिटी ने मैन्टिस के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 999 रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है। कंपनी मुंबई, बेंगलुरु और अन्य शहरों में इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए लॉन्चिंग के समय प्राइवेट टेस्ट राइड आयोजित करेगी।
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए मैन्टिस की कीमत 34,999 रुपये होगी, जबकि डीलरशिप ऐक्टिव होने के बाद यह 37,999 रुपये में उपलब्ध होगी। ग्रीनवोल्ट फरवरी तक अपने डीलर नेटवर्क के माध्यम से सभी चुनिंदा मेट्रो शहरों में स्टूडियो आउटलेट और सर्विस सेंटर खोलेगा। खास बात यह है कि मैन्टिस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के लिए लाइसेंस, पीयूसी या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इसमें 250-वाट का मोटर और कंट्रोलर दिया गया है। ग्रीनवोल्ट ने मैन्टिस को इन-हाउस डिजाइन और डिवेलप किया है। इसमें दी गई लिथियम-आयन बैटरी रिमूवेबल है, यानी इसे निकाल कर चार्ज किया जा सकता है। मैन्टिस इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। मैन्टिस की पोर्टेबल बैटरी का वजन 2.5 किलोग्राम है, जिसे किसी भी घरेलू पावर सॉकिट से चार्ज किया जा सकता है। 

Related Posts