YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

टाटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी चुनिंदा शहरों में ही उतारेगी

टाटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी चुनिंदा शहरों में ही उतारेगी

टाटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी चुनिंदा शहरों में ही उतारेगी
 देश की मशहूर वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए अपने शोरूम तैयार करने शुरू कर दिए हैं। टाटा नेक्सॉन ईवी मुंबई में होने वाले एक इवेंट में 17 दिसंबर को पेश की जाएगी, जबकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल की पहली तिमाही में होगी। हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी शुरुआत में कुछ चुनिंदा शहरों में ही बेची जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को शुरू में मुंबई, थाणे, नवी मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में बेचा जाएगा। उम्मीद जताई गई है कि इन शहरों में कंपनी की डीलरशिप पर स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। साथ ही चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी इन्टॉल कर दिए गए हैं। टाटा मोटर्स धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की सेल्स और सर्विस बढ़ाएगा। टाटा मोटर्स नेक्सॉन इलेक्ट्रिक खरीदने वाले ग्राहकों को एक चार्जर भी दे सकता है, जिसे खरीदार के घर पर इंस्टॉल किया जा सकेगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी स्टैंडर्ड टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगी। इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, स्लिम ग्रिल और नई हेडलाइट यूनिट के साथ लुक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में टाटा की जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें परमानेंट एसी मोटर यूज किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक वीइकल में आईपी67 रेटेड लिक्विड-कूल्ड बैटरी दी गई है, जो वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। बता दें कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक जिप्ट्रॉन टेक्नॉलजी के साथ आने वाली टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक को 10 लाख किलोमीटर तक के लिए टेस्ट किया गया है। साथ ही, इस पर 8 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी है। बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह एडवांस्ड लिथियम-आयन बैटरी करीब 300 किलोमीटर की रेंज देगी। 

Related Posts