
रेनॉ ने बनाया रिकॉर्ड, 4 महीने में बेचीं 18 हजार से अधिक ट्राइबर
फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉ की 7 सीटर कार ट्राइबर ने भारत में 18,500 यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। रेनॉ ट्राइबर अगस्त 2019 में लॉन्च हुई थी और 30 नवंबर 2019 तक कंपनी ने इसकी 18,511 यूनिट्स बेची हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 4 महीनों में से तीन में ट्राइबर ने भारत में रेनॉ की बेस्ट सेलिंग कार क्विड को पीछे छोड़ दिया है। रेनॉ ने अगस्त में 2,490 ट्राइबर बेचीं थीं। वहीं, सितंबर में 4,710 यूनिट्स, अक्टूबर में 5,240 यूनिट्स और नवंबर में 6,071 यूनिट्स ट्राइबर की बिक्री हुई।
खास बात यह है कि नवंबर 2019 में रेनॉ की टोटल सेल्स में ट्राइबर की हिस्सेदारी करीब 56 फीसदी रही। इस साल नवंबर में रेनॉ की टोटल सेल्स 10,882 यूनिट्स रही। अक्टूबर 2019 तक कंपनी ने रेनॉ ट्राइबर की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर की हैं। ट्राइबर सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म के मोडिफाइड वर्जन पर बनी है। ट्राइबर, रेनॉ की 4 मीटर से कम में पहली 7 सीटर कार है। रेनॉ ट्राइबर में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिक बूट रिलीज, स्मार्ट लुकिंग वील्स, फंक्शनल रूफ रेल्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, रेनॉ ट्राइबर में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेन सिस्टम दिया गया है। कार में रियर एसी वेंट्स, अपनी तरह की मॉड्यूलर थर्ड रो दी गई है, जिसे कंपनी ने ईजीफिक्स नाम दिया है। अगर ट्राइबर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और पैसेंजर), रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके टॉप इंड मॉडल में 4 एयरबैग्स दिए गए हैं। रेनॉ ट्राइबर में नया 1.0 लीटर, थ्री-सिलिंडर एनर्जी इंजन दिया गया है, जो कि 71बीएचपी का पावर और 96एनएन का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में बतौर स्टैंडर्ड 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा, एएनटी वर्जन पर भी काम चल रहा है।