माइक्रोसॉफ्ट के 4 करोड़ यूजर्स के नाम और पासवर्ड लीक
टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के 44 मिलियन (4.4 करोड़ यूजर्स) के नाम और पासवर्ड लीक हो गए हैं। कंपनी की इस सबसे बड़े सिक्योरिटी ब्रीच के बारे में पता चला है। इस सिक्योरिटी ब्रीच की वजह से यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड लीक हो गए हैं। पीसी एमएजी की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट थ्रेट रिसर्च टीम ने इन सभी अकाउंट्स को इस साल जनवरी और मार्च में स्कैन किया था और उनके डाटाबेस को तीन बिलियन लीक्ड क्रेडेंशियल्स के साथ मैच कराया। इस जांच में करीब 44 मिलियन यूजर्स के केडेंशियल्स मैच हुए। माइक्रोसॉफ्ट ने इस सिक्युरिटी ब्रीच के बारे में पता लगते ही यूजर्स को अकाउंट रिसेट करने के लिए लिंक भेज दिया है। एंटरप्राइज अकाउंट यूजर्स के एडमिनिस्ट्रेटर्स को अलर्ट कर दिया गया कि वो यूजर्स को अपने अकाउंट और केडेंशियल्स को रिसेट करने के लिए कहें। आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब यूजर्स डाटा लीक होने की घटना सामने आई हो। पिछले साल फरवरी में कैम्ब्रिज एनलिटिका फेसबुक डाटा लीक के बाद दुनियाभर में सोशल मीडिया कंपनी को निशाने पर लिया गया। यही नहीं इन टेक्नोलॉजी कंपनियों के लीक्स के अलावा स्मार्टफोन यूजर्स के डाटा लीक्स की भी कई घटनाएं इस साल देखने को मिली है। माइक्रोसॉफ्ट के इस समय ज्यादातर इंटरप्राइजेज यूजर्स हैं, इसलिए इसका सबसे बड़ा असर इन्हीं यूजर्स पर पड़ने वाला है।
नेशन लीगल
माइक्रोसॉफ्ट के 4 करोड़ यूजर्स के नाम और पासवर्ड लीक