YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

शिवसेना को अमृता फडणवीस ने कहा पाखंडी

शिवसेना को अमृता फडणवीस ने कहा पाखंडी

शिवसेना को अमृता फडणवीस ने कहा पाखंडी 
- शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी का पलटवार
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक ट्वीट कर शिवसेना को पाखंडी कहा है. अमृता के इस ट्वीट के बाद शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और उनके बीच सोशल मीडिया ट्विटर पर जंग छिड़ गई. दरअसल शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के एक स्मारक के लिए पेड़ काटे जाने की जरूरत को लेकर अमृता ने शिवसेना पर तंज कसा. अमृता फडणवीस ने बाल ठाकरे के औरंगाबाद में बनने वाले स्मारक के लिए 1000 पेड़ों को काटे जाने की जरूरत की खबर को आधार बनाकर खबर के साथ अंग्रेजी में एक ट्वीट किया, 'पाखंड एक बीमारी है. जल्दी ठीक हो जाओ शिवसेना. पेड़ की कटाई-अपनी सुविधा से या सिर्फ तब जब आपको कमिशन मिले, तब इजाजत देना माफी योग्य अपराध नहीं है.' इस पर जवाब देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि झूठ बोलना एक बड़ी बीमारी है. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैम आपको ये जानकर निराशा होगी, लेकिन सच्चाई यह है कि मेमोरियल के लिए एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा, मेयर ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. हां मैं बता दूं कि अनिवार्य रूप से झूठ बोलना बड़ी बीमारी है, जल्द ठीक होइए, वृक्ष काटने के लिए कमिशन महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं द्वारा प्रैक्टिस की जाने वाली नई पॉलिसी है.' एक दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने औरंगाबाद के मेयर का एक विडियो लगाया है, जिसमें मेयर नंदकुमार कह रहे हैं कि बालासाहेब के स्मारक के लिए पेड़ नहीं कटने दिए जाएंगे.
 

Related Posts