अभिनेता कमल हासन की पार्टी निकाय चुनाव से रहेगी दूर
दक्षिण भारत और बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता से कमल हासन की एक और नई पहचान एक राजेता की हो गई है। यहां रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि मैय्यम (एमएनएम) स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ेगी। हासन ने एक बयान में कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने से पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा। एमएनएम का लक्ष्य तो 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज होना है। अभिनेता रजनीकांत के संगठन रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) ने स्थानीय निकाय चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन न करने की घोषणा की। पार्टी ने लोगों को चेताया भी कि अगर कोई अभिनेता का नाम या उनकी छवि पर वोट मांगे तो उसे नजरअंदाज कर दें। स्थानीय निकाय चुनाव 27 व 30 दिसंबर को होना है।
रीजनल
अभिनेता कमल हासन की पार्टी निकाय चुनाव से रहेगी दूर