दिल्ली के भीषण अग्निकांड सहित अन्य मुद्दे सदन में उठाने की सदस्यों ने मांगी मांग
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली में रविवार को हुये भीषण अग्निकांड का मुद्दा सोमवार को उच्च सदन में शून्यकाल में उठाने की सभापति से अनुमति मांगी है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार दिल्ली में भीषण अग्निकांड के मद्देनजर दिल्ली में चल रही अवैध फैक्ट्रियों का मुद्दा, पश्चिम बंगाल का नाम बदलने और अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग सहित अन्य मुद्दे उच्च सदन में शून्य काल में उठाने का सभापति से अनुरोध करते हुए विभिन्न सदस्यों के नोटिस मिले हैं। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शान्तनु सेन ने सभापति कार्यालय को दिए नोटिस में पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंगाल किए जाने की माग शून्य काल में उठाने की अनुमति मांगी है। भाजपा के सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने भी शून्य काल के लिए नोटिस देते हुए भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन करने का मुद्दा उठाने की अनुमति मांगी है। इसके अलावा मनोनीत सदस्य सोनल मानसिंह ने अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक संगीतकार का वाद्ययंत्र क्षतिग्रस्त होने के कारण हुयी परेशानी का मुद्दा शून्य काल में उठाने की अनुमति मांगी है।
रीजनल
दिल्ली के भीषण अग्निकांड सहित अन्य मुद्दे सदन में उठाने की सदस्यों ने मांगी मांग