भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने की शरद पवार से मुलाकात
महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. करीब आधे घंटे की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में कयासों का दौर शुरू हो गया है. आपको बता दें कि पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की दौर में सबसे आगे रहे एकनाथ खड़से के बजाय देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद खड़से को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. कुछ महीने बाद उनपर लगे आरोपों के चलते उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा और उसके बाद से पार्टी द्वारा लगातार उन्हें उपेक्षित रखने से कई बार एकनाथ खड़से अपनी पीड़ा सार्वजानिक रूप से जाहिर कर चुके हैं. यहां तक कि इस साल हुए विधानसभा चुनाव में खड़से को पार्टी द्वारा टिकट तक नहीं दिया गया. सूत्रों की मानें तो एकनाथ खड़से के कद को कम करने में पार्टी के ही कुछ लोग सक्रिय हैं. लगातार खुद को उपेक्षित महसूस करने से खड़से किसी भी वक्त पार्टी छोड़ सकते हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि अगर खड़से ने पार्टी छोड़ी तो उनके साथ कुछ विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं. बहरहाल शरद पवार के साथ एकनाथ खड़से की मुलाकात से महाराष्ट्र में बीजेपी के अंदर बगावत होने की चर्चा सुनी जा रही है.
रीजनल वेस्ट
भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने की शरद पवार से मुलाकात