महिलाएं घर से ज्यादा आफिस में रहती है खुश : स्टडी
अमेरिका के पेन स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी में बताया गया कि कई लोग खासतौर पर महिलाएं, अपने घर की तुलना में ऑफिस में कम तनाव महसूस करती हैं। इस स्टडी में अनुसंधानकर्ताओं ने शामिल 122 प्रतिभागियों का पूरा सप्ताह कॉर्टिसोल यानी स्ट्रेस हॉर्मोन के लेवल की जांच की और साथ ही उन्हें दिन के अलग-अलग समय पर अपने मूड को रेट करने के लिए भी कहा है। इस स्टडी में बताया गया कि अपने वर्कप्लेस पर घर की तुलना में लोग कम तनाव में दिखे हैं। इस विषय पर जब गहराई से जांच की गई तो अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि महिलाएं घर की तुलना में ऑफिस में ज्यादा खुश रहती हैं तो वहीं, पुरुष ऑफिस से ज्यादा घर पर खुश रहते हैं। बता दें कि अलग-अलग सामाजिक और आर्थिक बैकग्राउंड में भी यह परिणाम एक जैसे नजर आए। इस स्टडी में आगे बताया गया कि वर्किंग मदर यानी वैसी माताऐं जो कामकाजी होती हैं उनमें उन महिलाओं की तुलना में तनाव कम होता है जिनके कोई बच्चे नहीं होते। स्टडी में शामिल प्रतिभागियों ने वीकेंड के दौरान सबसे कम तनाव महसूस किया। इस स्टडी के बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑफिस में महिलाएं सिर्फ अपने काम पर फोकस करती हैं और इसलिए वे वहां कम तनाव महसूस करती हैं लेकिन जब वे घर लौटती हैं तो यहां आकर उन्हें घर के कामों में सेकंड शिफ्ट शुरू करनी पड़ती है और मल्टी-टास्किंग होना पड़ता है। जिस वजह से उनका स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है। अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि जॉब सैटिस्फैक्शन इसकी सबसे बड़ी वजह है। ऐसा देखने में आता है कि महिलाओं को जो जॉब पसंद नहीं आता वे उसे आसानी से बदल कर ऐसी जॉब करने लगती हैं जिसमें उन्हें खुशी मिलती है। वहीं पुरुष अगर जॉब से संतुष्ट न हों तब भी वे उसमें बने रहते हैं।
वर्ल्ड आरोग्य
महिलाएं घर से ज्यादा आफिस में रहती है खुश : स्टडी